रांची : शोतोकान कराटे डो फेडररेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आज डोरंडा कॉलेज कराटे ट्रेनिंग सेंटर, डोरंडा, राँची में पिछले दिनों में हुए व्हाइट बेल्ट से ब्राउन बेल्ट तक के बेल्ट ग्रेडेशन में पास हुए डोरंडा कॉलेज सेंटर के कराटेकरो को ग्रेडिंग सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.
प्रशिक्षक सेंशि रंजीत मेहता ने दिए सर्टिफिकेट
सभी को सर्टिफिकेट शोकफ के टेक्निकल डायरेक्टर एवं डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर के मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेंशि रंजीत मेहता के द्वारा दिया गया. इस अवसर पर शोकफ के कराटे प्रशिक्षक परमानन्द गुप्ता, कुलदीप साहू, सोनू सुरीन आदि उपस्थित थे. सभी को शोकफ के मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर शिहान मानस सिन्हा एवं अन्य सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी.