रांची में 24 सितंबर को करम पूर्व संध्या का होगा आयोजन

राँची

रांची : सरना नवयुवक संघ की केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को संघ के अध्यक्ष डॉ हरि उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरना नवयुवक संघ,केंद्रीय समिति के तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 सितम्बर को रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में मुख्य रूप से आदिवासी बालक- बालिका कॉलेज छात्रावास के छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं के द्वारा सामूहिक नृत्य, एकल गीत प्रस्तुत की जाएगी साथ ही संघ द्वारा प्रकाशित सरना फूल पत्रिका का लोकार्पण भी किया जाएगा.

अगली बैठक 17 सितंबर को होगी

समिति ने रचनाकारों से निवेदन किया है कि सरना फूल पत्रिका में प्रकाशनार्थ रचना 14 सितंबर 2023 तक आदिवासी लूर अड्डा में जमा करें, जिनकी विशेष सामग्रियां आदिवासी जीवन शैली, इतिहास, धर्म, कला,साहित्य, शैक्षिक, आर्थिक, समाजिक,सांस्कृतिक एवं समसामयिक पहलुओं पर प्रकाश डालती हो, इस संबंध में अगली बैठक 17 सितंबर को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *