रांची: आउटसोर्स कर्मियों के हक की मांग को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने सौंपा ज्ञापन, चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
रांची, 5 जुलाई : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (JUSNL) के कार्यालय पहुंचा और महाप्रबंधक अनिल कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आउटसोर्स कर्मियों को एरियर भुगतान और डीए बकाया जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया।
कर्मचारियों के अधिकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं : अध्यक्ष अजय राय
संघ के अध्यक्ष अजय राय ने मौके पर स्पष्ट कहा कि यह कर्मचारियों के अधिकारों का सवाल है और इसकी अनदेखी किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी।
उन्होंने प्रबंधन के जवाब पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा:
“यदि तय समयसीमा में कार्रवाई नहीं होती है, तो संघ चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने को मजबूर होगा।”
ये हैं प्रमुख मांगें
ज्ञापन में विशेष रूप से निम्नलिखित मांगें रखी गईं:
- वर्ष 2017 से 2022 तक बढ़ाए गए महंगाई भत्ते (DA) का एरियर आउटसोर्स कर्मियों को भी दिया जाए
- सभी कर्मियों को एरियर का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए
- नियमित और आउटसोर्स कर्मियों के बीच भेदभाव को समाप्त किया जाए
संघ का कहना है कि जहां नियमित कर्मियों को यह लाभ पहले ही मिल चुका है, वहीं आउटसोर्स कर्मचारी आज भी इससे वंचित हैं, जो घोर अन्याय है।
प्रतिनिधिमंडल में ये सदस्य रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रमुख सदस्य शामिल थे, जिनमें प्रमुख हैं:
विजय सिंह, प्रवीण टोप्पो, मुकेश साहू, अनिकेत कुमार सहित अन्य कर्मी।
