दीपावली पर सजावट के सामानों और दीयों की जमकर बिक्री

राँची

रांची : राजधानी रांची में दीपावली के एक दिन पूर्व शनिवार को बाजारों में कुछ खास ही रौनक देखने को मिली. लाइट, दीये, करंज तेल, मूर्ति, फटाखा, मिठाई की बिक्री जोर शोर से हो रही है. रांची के हर चौक-चौराहों पर इन सभी चीजों की बिक्री हो रही है. इससे हर चौक-चौराहे पर जाम की स्थिति है.

15 मीटर की चाइनीज लड़ी 60-70 रुपये में

लालपुर के अमित कुमार ने कहा कि एक से बढ़कर एक लाइट्स के आइटम उनके पास हैं. देशी लाइट्स और इंडो-चाइनीज दोनों लाइट्स बिक रही है लेकिन इंडो-चाइनीज लाइट्स के मुकाबले देशी लाइट्स की दाम काफी अधिक हैं. 15 मीटर की चाइनीज लड़ी 60-70 रुपये में बिक रही है जबकि देशी लड़ी 150 से 180 रुपये में बिक रही है. उन्होंने बताया कि पांच मीटर की लड़ी 30 रुपये, 10 मीटर की 55, 15 मीटर की 70, 20 मीटर की 125, 30 मीटर की 180, 40 मीटर की 250,50 मीटर की 300, 60 मीटर की 360 रुपये, फेंसी लाइट 500, दीया लड़ी 350-400 रुपये में बिक रहा है.

रांची में मिट्टी के दीये बड़ा साइज का 150 रुपये में 100

राजधानी रांची में मिट्टी के दीये बड़ा साइज का 150 रुपये में 100, मीडियम साइज का 100 रुपये में 100 और छोटा साइज का दीया 80 रुपये में 100 मिल रहा है. साथ ही करंज तेल 150 रुपये लीटर बिक रहा है. बीड़ी बम की कीमत 60 रुपये एक पॉकेट, सेवन स्टार 550 रुपये, अनार बम 200-400, घिरनी 150-300, थ्री स्टार 250, मिनी बुलेट बम 450 से 500 प्रति पैकेट, हाइड्रो बम 400-600 रुपये में मिल रहा है. टार्च 150 से 300 और फुलझड़ी 20 रुपये से 500 रुपये तक के मौजूद हैं. उल्लेखनीय है कि राजधानी के मोरहाबादी मैदान में पटाखों की बिक्री होती थी लेकिन इस बार जिला प्रशासन की ओर से पटाखों की बिक्री के लिए जिला स्कूल में स्थान दिया गया. यहां अलग अलग-अलग वेराइटी के पटाखे मौजूद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *