रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बसारगढ़ स्थित एक अपार्टमेंट में ड्यूटी में तैनात गार्ड विद्यानंद शर्मा (51) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार देर रात की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
विद्यानंद शर्मा जहानाबाद जिले का रहना वाला था
विद्यानंद शर्मा मूल रूप से बिहार के जहानाबाद जिले का रहना वाला था और यहां गार्ड की नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि गांजा पीने के विवाद में गार्ड की हत्या की गयी है. सूचना मिलते ही रविवार को हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह मौके पर पहुंची.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है.