Home

रांची: भाकपा माओवादी का सब-जोनल कमांडर योगेन्द्र गंझू सहित चार नक्सली गिरफ्तार, सीसीएल कर्मचारी से मांगी थी ₹1 करोड़ लेवी

रांची, 14 जुलाई ।झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भाकपा माओवादी (CPI-Maoist) के सब-जोनल कमांडर योगेन्द्र गंझू समेत चार सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने सीसीएल कर्मचारी से ₹1 करोड़ की लेवी की मांग की थी। इनके पास से हथियार, नक्सली पर्चे और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी की पुष्टि डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने की है।


गिरफ्तार नक्सलियों के नाम और बरामदगी

गिरफ्तार नक्सलियों में शामिल हैं:

  • योगेन्द्र गंझू उर्फ पवन (सब-जोनल कमांडर)
  • मुकेश गंझू
  • मनु गंझू
  • राजकुमार नाहक

इनके पास से बरामद सामग्री:

  • एक लोडेड देशी पिस्टल
  • तीन जिंदा कारतूस
  • लेवी मांगने वाला मोबाइल फोन
  • सात नक्सली पर्चे

सीसीएल कर्मचारी से मनोज जी के नाम पर मांगी गई थी लेवी

25 जून को सीसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी को माओवादी मनोज जी के नाम पर ₹1 करोड़ की लेवी मांगने और जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह धमकी मिलने के बाद खलारी थाना में मामला दर्ज हुआ।

एसएसपी ने बताया कि 2 जुलाई तक भुगतान नहीं करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।


गुप्त सूचना पर बक्सी बंगला चट्टी से चार माओवादी गिरफ्तार

14 जुलाई की रात, विशेष सूचना के आधार पर मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बक्सी बंगला चट्टी नदी किनारे पुलिस ने छापेमारी कर चार माओवादियों को गिरफ्तार किया। ये सभी व्यवसायियों, ठेकेदारों और ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूली की योजना बना रहे थे।

घेराबंदी के दौरान कुछ नक्सली फरार होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सशस्त्र बलों की मदद से चार को धर दबोचा गया


योगेन्द्र गंझू का नक्सली इतिहास और पुलिस मुठभेड़ में संलिप्तता

एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार योगेन्द्र गंझू उर्फ पवन:

  • वर्ष 2006 में भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हुआ था।
  • 2006 में एरिया कमांडर और फिर 2009 में सब-जोनल कमांडर बना।
  • 2006 व 2012 में दो बार गिरफ्तार हुआ, और जेल से छूटने के बाद दोबारा संगठन से जुड़ गया।
  • 2022 में जेल से छूटने के बाद संगठन से दूरी बनाए हुए था लेकिन हाल में पैसे की कमी और कोयल शंख जोनल कमांडर रविंद्र गंझू की निष्क्रियता के कारण फिर सक्रिय हुआ।

यह नक्सली:

  • गारू (लातेहार) के कटीया जंगल में हुई पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहा है।
  • सीसी सदस्य अरविंद के निर्देश पर मृत पुलिसकर्मी के पेट में बम लगाने जैसी गतिविधियों में शामिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *