रांची : ईडी की विशेष कोर्ट पीके शर्मा की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी दाहू यादव के पिता पशुपति यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिया है. सोमवार को पेशी के दौरान कोर्ट ने पशुपति यादव को उनके खिलाफ लगे आरोप को पढ़कर सुनाया.
पशुपति ने अपने खिलाफ लगे आरोप को गलत बताया
इस दौरान पशुपति ने अपने खिलाफ लगे आरोप को गलत बताया. उन्होंने कहा कि वह दाहू यादव के पिता हैं, इसे लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ लगाए गये सारे आरोप निराधार है. ईडी ने पशुपति यादव को 21 अप्रैल को साहिबंगज से गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वे न्यायिक हिरासत में हैं.
फरार चल रहे दाहू यादव व भाई के घर हो चुकी है कुर्की- जब्ती
इससे पहले साहिबगंज में हुए एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाला में फरार चल रहे दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के घर की कुर्की- जब्ती की गयी है. ईडी कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की थी. मामले में विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित अन्य जेल में है.