
रांची : रांची जिला वॉलीबॉल संघ 20 मार्च से रांची जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले में वॉलीबॉल को बढ़ावा देना और प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित करना है.
प्रतियोगिता में केवल रांची जिले की टीमें ही भाग ले सकती हैं. इच्छुक टीमें आयोजन समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर 18 मार्च तक अपनी प्रविष्टि जमा कर सकती हैं.सभी मुकाबले ऑक्सीजन पार्क स्थित वॉलीबॉल मैदान में खेले जाएंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो आगे जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.