रांची: टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक चलेगा विशेष टीबी उन्मूलन अभियान
रांची, 04 जुलाई 2025। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संजय कुमार भगत, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि, एमओआईसी, टीबी कोऑर्डिनेटर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
टीबी मुक्त भारत अभियान: घर-घर स्क्रीनिंग और विशेष माइक्रोप्लान पर काम शुरू

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि 1 जुलाई 2025 से जिले में टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत हो चुकी है। जिले के सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों में माइक्रोप्लान तैयार कर स्क्रीनिंग कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
संवेदनशील वर्गों जैसे:
- अनाथालय और वृद्धाश्रम
- झुग्गी-बस्तियाँ
- प्रवासी मजदूर
- खनन और निर्माण स्थल
- आवासीय विद्यालय
- जेल में बंद कैदी
- पिछले 5 वर्षों के टीबी मरीज
- डायबिटीज और HIV संक्रमित मरीज
इन सभी की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है। सहिया एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से तैनात किया गया है।
टीबी के मरीजों को फूड बास्केट का वितरण, उपायुक्त ने बढ़ाने को कहा वितरण की रफ्तार
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री भजन्त्री ने टीबी मरीजों को पोषण के लिए फूड बास्केट प्रदान किया और कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी विभागों का समन्वय जरूरी है।

जागरूकता अभियान और झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त नजर
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्कूल-कॉलेजों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बताया जाए कि “टीबी लाइलाज नहीं है”। साथ ही, उन्होंने झोलाछाप डॉक्टरों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए ताकि लोगों को गलत इलाज से बचाया जा सके।
रांचीवासियों से टीबी उन्मूलन में सहयोग की अपील
अंत में उपायुक्त ने रांची जिले के सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की ताकि इस अभियान को सफल बनाकर “टीबी मुक्त रांची” का सपना साकार किया जा सके।

