रांची : जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित रांची जिला सीनियर खुली चयन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित 30 बालक व 20 बालिका का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. गौरतलब है कि लीची बागान, सेक्टर-2, धुर्वा, खुली चयन प्रतियोगिता में 80 बालक एवं 40 बालिका ने भाग लिया था.
उमेश लोहरा व अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय किया
सभी खिलाड़ियों से परिचय पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक उमेश लोहरा, शारीरिक शिक्षा शिक्षक एम. मोदस्सर, इम्तियाज अली, जावेद अख्तर, नितेश साहु ने संयुक्त रूप से किया. 30 बालक एवं 20 बालिका का नियमित रूप से प्रशिक्षण शिविर शाम चार बजे से शाम छः बजे तक चल रहा है.
इनकी देखरेख में चल रहा प्रशिक्षण
वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार, सुभाष गांगुली, संजय कुमार, कुलदीप सोरेंग के देखरेख में चल रहा है. यह जानकारी रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी.