Ranchi : रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय रांची जिला ओपेन पुरुष-महिला खो-खो प्रतियोगिता दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल 2023 को लीची बागान प्रांगण, सेक्टर -2 धुर्वा रांची में आयोजित की जाएगी.
इस प्रतियोगिता के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा
इस प्रतियोगिता के आधार पर रांची जिला सब जूनियर, जूनियर, सीनियर टीम का चयन किया जाएगा. जो आगामी माह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रांची जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस प्रतियोगिता में रांची जिला के सभी को कोटि के मध्य उच्च विद्यालय, महाविद्यालय, क्लब एवं ग्रामीण क्षेत्र के टीम भाग लें सकते हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रांची जिला खो-खो प्रशिक्षक विवेक कुमार (9708640565), संजय कुमार(8210862416) से संपर्क कर अपनी टीम की प्रविष्टि शाम 13 अप्रैल तक निश्चित रूप से जमा कर देंगे. विलम्ब दण्ड के साथ 14 अप्रैल तक शाम 6:00 बजे तक जमा कर सकते हैं. यह जानकारी रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी.