रांची : पिछले दिनों राष्ट्रीय स्कूल गेम की खुली चयन प्रतियोगिता में रांची जिला के 8 बॉक्सरो का चयन हुआ था. रांची जिला के आठों बॉक्सर भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल गेम में हिस्सा लेने के लिए आज अन्य खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के साथ रांची रेलवे स्टेशन से रवाना हुए.
बॉक्सिंग खिलाड़ी इस प्रकार है
लडको में- 48 कि में रोहित कुमार 57 कि में अमित कुमार 60 कि में संदीप गोप 67 कि में जय कुमार महतो.
लड़कियों में- 48 कि. में सुभद्रा कुमारी 51 कि मे सुगन कुमारी 54 कि निता रोज तिग्गा 60कि में रितिका कुमारी. प्रिया कुमारी मेनेजर के रूप में साथ है.
इन्होंने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर जेएसएसपीएस के बॉक्सिंग कोच बीबी मोहंती, विनय सिन्हा, अध्यक्ष रांची जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन अजय मुकुल टोप्पो, सचिव गुलाम जावेद, कोषाध्यक्ष पुष्पा हनसा ने सभी खिलाड़ियों को विदा किया और स्वर्ण पदक जीतकर आने की शुभकामनाएं दी.