रांची : जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई. भारी बारिश के बीच भी प्रतियोगियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिली. रांची जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर वर्मा, वरीय उपाध्यक्ष राकेश सिंह, राम प्रसाद, शिवरमन, राजू साहू, राम मुर्मू, प्रेम कुमार, राघवेंद्र कुमार, नरेश कुजूर ने विजेता खिलाड़ियों के बीच मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरित किए.
आज के प्रतियोगिता का परिणाम
200 मीटर बालिका अंदर 20
- 1 जेनिस टोप्पो
- 2 सिमरन उरांव
- 3 गोल्डी कच्छप
200 मी बालिका अंदर 18
- 1 पूनम मिंज
- 2 पूनम कुमारी
- 3 रियाश्री पंडा
200 मीटर बालक अंदर 18
- 1 अरुण कुमार सिंह
- 2 आशीष कुमार महतो
- 3 सचिन कुमार साहू
ट्रायथलॉन अंदर 14 बॉयस ग्रुप ए
- 1 सुशांत
- 2 शौर्य
- 3 अंशुमन
प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने में निम्नलिखित तकनीकी पदाधिकारी का सहयोग उल्लेखनीय रहा एम बी राव, प्रिया रंजन कुमार, सुनील यादव, नरेश, प्रेम, जी बाबू देव, पिंटू सिंह, के के ठाकुर, अन्ना मिंस, नेहा कुमारी, एसके दत्ता, विकास टोप्पो, श्याम उरांव, अंकित राजकुमार आदि.