रांची उपायुक्त ने गेल लिमिटेड और डाक विभाग की समीक्षा की

यूटिलिटी

रांची : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय में गेल लिमिटेड और डाक विभाग के विभिन्न मामलों से संबंधित समीक्षा की. इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

गेल की ओर से जानकारी दी गयी कि रांची शहर में कई जगह ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इस कारण खुदाई का कार्य भी हो रहा है. कई जगह गेल की गैस पाईप लाइन गुजरी है. खुदाई के दौरान गैस पाइप क्षतिग्रत होने से गैस का रिसाव होता है. इस कारण उन्हें खुदाई की जानकारी पूर्व से दे दी जाये, ताकि गेल का पाईप क्षतिग्रस्त ना हो जिससे गैस का रिसाव नहीं होगा. उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी कंपनी अगर खुदाई करती है, तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देते हुए एनओसी जिला प्रशासन से अवश्य रूप से लें.

उपायुक्त ने डाक विभाग से सम्बंधित मामले की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ डाक अधीक्षक डाकघर से जानकारी प्राप्त की. डाक अधीक्षक ने बताया कि मुख्य डाकघर डोरंडा में ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में मुख्य डाकघर डोरंडा की कुछ जमीन जा रही है. उपायुक्त ने बताया कि उन्हें अन्यत्र जमीन दी जा रही है.

बैठक में अपर समाहर्ता रांची रामनारायण सिंह, महाप्रबंधक गेल लिमिटेड, वरिष्ठ डाक अधीक्षक डाकघर रांची मंडल रांची एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *