रांची : रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू होने के बाद शनिवार को केंद्रीय चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का पालन करने के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड की बैठक की.
उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड के सम्बंधित सभी अधिकारियों-पदाधिकारियों को कहा कि चुनाव आयोग के निर्गत निर्देशों के तहत दिये गये प्रावधानों के अनुसार निर्वाचन की सभी प्रक्रिया ससमय सारणी के अनुसार पूरा करें. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी सम्बंधित पदाधिकारी लोकसभा चुनाव के लिये आदर्श आचार संहिता के अनुपालन और निर्वाचन की शुद्धता बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.
उपायुक्त ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम को निर्देश देते हुए कहा कि सी-विजिल के माध्यम से उड़नदस्ता टीम (एफएस) चुनाव प्रचार के अत्यधिक व्यय, नकद और सामग्री के माध्यम से वोट के लिए प्रलोभन, अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद शराब, असामाजिक तत्वों पर चुनाव के दौरान रोकथाम और व्यय अनुश्रवण पर निगरानी के लिए विभिन्न टीमों एफएस, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी और एईओ का गठन प्रखंडवार लगातार रूप से करते रहें.
उपायुक्त ने प्रत्येक चेक पोस्ट पर सीसीटीवी, ड्रॉप गेट, बैठने के लिए अस्थायी टेन्ट, कुर्सी, पेयजल, विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित रूप से कराने का निर्देश दिया. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी सम्बंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया कि उन्हें दिए गए उत्तरदायित्व का पालन सुनिश्चित रूप से हो यह ध्यान रखें. साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव में विधी-व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें.
बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.