![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/472730770_475605025576316_6814061742718162964_n.jpg?stp=dst-jpg_s960x960_tt6&_nc_cat=103&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=aPkEUE3ca2UQ7kNvgEsC9OL&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=AkcXW73mP9H-9eXVx1ECBSd&oh=00_AYAC6bqeY3ELx_XBru2Ogp0NnnNXIdluV4fgPCyGA_GDMg&oe=677F00A3)
रांची : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान कार्यक्रम के सम्पूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों की क्रमवार समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कार्यक्रम संचालन के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओं जैसे-लाभुकों के खाने, पेयजल, बैठने, शौचालय, बिजली, पार्किंग, बस और वाहनों के लिए रुट मार्किंग, अग्निश्मन, मेडिकल टीम, साइनेज, एम्बुलेंस एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं ससमय कराने को कहा.
पूरे कार्यक्रम स्थल पर सेक्टरवार दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है, जो विधि व्यवस्था को संभालेंगे. साथ ही इतने बड़े कार्यक्रम आयोजन को लेकर ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए क्यूआरटी टीम तैनात रहेगी, जो पूरी तरह ट्रैफिक को सुगम बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाएगी.