रांची : स्थानीय आपदा से प्रभावित लोगों की क्षतिपूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने मुआवजा अनुदान की स्वीकृति दी है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को राज्य विशिष्ट स्थानीय आपदा सड़क दुर्घटना के तहत क्षतिपूर्ति मुआवजा अनुदान की स्वीकृति दी.
रांची जिले के तीन अंचलों के तीन आवेदकों को क्षतिपूर्ति मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इनमें बुण्डू, बड़गाईं और तमाड़ अंचल के एक-एक आश्रितों को एक-एक लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी. इनमें बुंडू अंचल निवासी गिरिधारी महतो, बड़गाईं अंचल निवासी सुखदेव सिंह और तमाड़ अंचल निवासी किरण देवी हैं. संबंधित अंचल अधिकारी के प्रतिवेदन पर उप समाहर्त्ता भूमि सुधार सदर और बुण्डू की अनुशंसा के आलोक में राज्य विशिष्ट स्थानीय आपदा सड़क दुर्घटना से मृत व्यक्ति के आश्रित को क्षतिपूर्ति मुआवजा के लिए अनुदान की स्वीकृति दी गई है.