रांची : जिले में प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि) से क्षतिग्रस्त मकानों की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन मुआवजा देगा. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को अंचल क्षेत्र ईटकी एवं नामकुम से कुल चार प्रभावितों को मुआवजा भुगतान की स्वीकृति प्रदान की है.
अंचल अधिकारी, ईटकी के आवेदन के अनुसार प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि) से प्रभावित आवेदक मदीना खातुन एवं अन्य सभी ईटकी, रांची के कच्चा मकान की आंशिक क्षति का आकलन कर 3200 रुपये की दर से क्षतिपूर्ति की कुल राशि 9600 रुपये की अनुदान स्वीकृति प्रदान की गई है.
दूसरी ओर अंचल अधिकारी, नामकुम के आवेदन के अनुसार प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि) से प्रभावित आवेदिका देवी, ग्राम अमुरुगुटु, तेतरी नामकुम, रांची के कच्चा मकान की आंशिक क्षति का आकलन कर कुल 3200 रुपये की दर से क्षतिपूर्ति अनुदान स्वीकृति प्रदान की गई है.