
धनबाद : धनबाद में खेले जा रहे जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 एलीट ग्रुप टूर्नामेंट में आज सिमडेगा को 96 रन को बड़े अंतर से हरा दिया और सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए अनमोल राज ने नाबाद 121* रन बनाए नितिन और यश ने 60-60 रन की पारी खेली. दीपांशु को 2 विकेट प्राप्त हुआ.
जवाब में सिमडेगा ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 238 रन ही बना सकी. हर्ष ने 89 और सौरव 67 रन बनाए. अमृत ने 5 और विवेक ने 3 विकेट प्राप्त किए. अनमोल राज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.