रांची में साइबर क्राइम रैकेट का भंडाफोड़, 14 युवक गिरफ्तार – ऑनलाइन जुआ और गेमिंग में थे शामिल
रांची, 18 जुलाई 2025 – रांची पुलिस ने साइबर क्राइम और ऑनलाइन जुआ से जुड़े एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बरियातु थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 14 युवकों को गिरफ्तार किया है, जो बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। सभी पर साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन गेमिंग और IPL सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोप है।
गिरफ्तार युवकों के नाम: केशव कुमार, आलोक बलजीत, समीत कुमार, दिलीप कुमार, लव कुमार, नितीश कुमार, अजन कुमार, सुबोध कुमार, कृष्ण कुमार, साजन कुमार, अरुण यादव, पंकज कुमार, विवेक कुमार और रौशन कुमार।
🔍 पुलिस की कार्रवाई और जब्ती:
🔹 स्थान – बरियातु हाउसिंग कॉलोनी, क्वार्टर No. 3K/18
🔹 जब्त सामान – 5 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, 90 एटीएम कार्ड
🔹 अवैध गतिविधियाँ – ऑनलाइन जुआ, सट्टेबाजी, साइबर फ्रॉड
🔹 भुगतान – प्रत्येक लड़के को ₹15-20 हजार प्रतिमाह मिलते थे
🔹 लीडर्स – बाहरी लोग गिरोह को गाइड करते हैं, पुलिस उनकी तलाश में है
DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इन युवकों को एक महीने से ट्रैक किया जा रहा था। सिटी एसपी अमित कुमार, डीएसपी संजीव बेसरा, और थानेदार मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।
