रांची : प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार महंगाई एवं घरेलू गैस की कीमत में मात्र 200 रुपये कम करने के खिलाफ एक दिवसीय धरना आयोजित किया. धरने का आयोजन रांची में राजभवन के समक्ष किया गया.
सौ महीनों की लूट फिर दो सौ की छूट
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सौ महीनों की लूट फिर दो सौ की छूट, लगता है भाजपा के कैलेंडर में दस सालों में एक ही बार रक्षाबंधन आता है. उन्होंने कहा कि इस पर भी भाजपा के नेता धन्यवाद का धारावाहिक चला रहे हैं. ये जनता के साथ सरासर नाइंसाफी है.
साढ़े नौ साल 500 रुपये का सिलेंडर 1100 में बेचा गया
उन्होंने कहा कि साढ़े नौ साल 500 रुपये का सिलेंडर 1100 में बेचा गया. आम आदमी की कमर तोड़ ली गई. जब इंडिया गठबंधन का डर सताया तो 200 रुपये की कमी कर जनता के साथ एक बार फिर साजिश रचने का काम किया जा रहा है. इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि 2013 में कांग्रेस की मनमोहन सरकार के समय राशन सामग्री और पेट्रोल-डीजल के दाम और वर्तमान केंद्र सरकार के समय आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगभग दोगुनी हो गयी हैं.