Ranchi : वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर कुकीवन एवं भारतीय ताइक्वांडो महासंघ (धनबाद)के तत्वावधान में 62वीं डान पुम एग्जामिनर कोर्स का समापन समारोह सम्पन्न हुआ. इसका आयोजन रांची खेल गांव स्थित हरिवंश ताना भगत स्टेडियम में 25 से 26 अगस्त तक किया गया. उपरोक्त कार्यक्रम ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और वर्ल्ड ताइक्वांडो मास्टर्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की गया है
यह भारतीय ताइक्वांडो के 45 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार आयोजित किया गया है. तकनीकी मामले में कुकीवन ही ऑथारिटी है. सभी तकनीकी मामले में अंतिम निर्णय और तकनीकी सुधार और रिसर्च का अधिकार कुकीवन को है. इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर मधुकांत पाठक, महासचिव, झारखंड ओलिंपिक थें एवं इस समापन समारोह में कुकीवन के निदेशक ग्रैंड मास्टर श्री जै वोन कांग, ग्रैंड मास्टर श्री की हांग किम, ग्रैंड मास्टर श्री बो सियोन ह्वांग डिप्युटी जेनरल मैनेजर, प्रोफेसर जै युन अन और जुंग गु चोई एवं श्री प्रभात कुमार शर्मा, महासचिव, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, श्री संजय शर्मा, महासचिव, झारखंड ताइक्वांडो संघ, श्री मिथिलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, झारखण्ड ताइक्वांडो संघ आदि मौज़ूद रहे.
इस सेमिनार में कुक्कीवान से आए ग्रांड मास्टर ने सभी प्रशिक्षकों को नए तकनीक से अवगत करवाया एवं इससे जुड़े सभी को प्रशिक्षण के नए तकनीक सिखाया. इस कार्यक्रम में विश्व ताइक्वांडो मुख्यालय कुकीवान के द्वारा श्री संजय कुमार शर्मा, महासचिव झारखंड ताइक्वांडो संघ को उनके ताइक्वांडो खेल का विकास करने और अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस सेमिनार को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के मान्यता प्राप्त राज्य संघों के अध्यक्ष व सचिन में भी भागीदारी की जैसे आंध्र प्रदेश राज्य संघ के सचिव श्री वेणुगोपाल राव, तेलंगाना राज्य संघ के सचिव श्री कुर्वा श्रीहरि, केरल राज्य के सचिव श्री मधुसूदन, कर्नाटक राज्य के अध्यक्ष श्री तिरुमल जयपाल, पुडुचेरी के सचिव श्री विनोथ कुमार, तमिलनाडु राज्य संघ के सचिव श्री बाला सुब्रमण्यम, महाराष्ट्र संघ के सदस्य श्री संतोष चौधरी, उत्तर प्रदेश राज्य संघ के सचिव श्री अनिल कुमार, हिमाचल प्रदेश राज्य के सचिव श्री विनोद कुमार ने इस प्रशिक्षण सेमिनार में भाग लिया.
इस सेमिनार को करवाने में भारतीय तायक्वोंडो महासंघ (धनबाद) के महासचिव श्री प्रभात शर्मा की सबसे अहम भूमिका रही, बताते चलें कि 112वीं ताइक्वांडो मास्टर सेमिनार का समापन समारोह मुख्य अतिथि माननीय राज्य सभा सदस्य श्रीमती महुआ माजी महोदया के द्वारा दिनाँक 24 अगस्त 2024 को किया गया था.