रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 नवंबर को रातू रोड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे. रांची के सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शुक्रवार को केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए रांची के नागरिक उत्साहित हैं.
सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री 10 नवंबर रविवार को रांची में रोड शो करेंगे. शाम 4:00 बजे से यह रोड शो ओटीसी ग्राउंड से शुरू होगा और पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए न्यू मार्केट, रातू रोड चौक पर समाप्त होगा. प्रधानमंत्री के स्वागत में रांची के आसपास के क्षेत्र से 20 हजार से अधिक बाइक सवार रांची आएंगे.
रांची से बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हेहल, पंडरा और आईटीआई के समीप की गई है. इसके अतिरिक्त पारंपरिक छऊ नृत्य के माध्यम से कलाकार प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.
सेठ ने कहा कि 501 ब्राह्मण शंख घड़ियाल बजाकर प्रधानमंत्री के विजय संकल्प को अपना आशीर्वाद देंगे. अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न मंचों के माध्यम से प्रधानमंत्री का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा. सिख समाज भी पीएम के अभूतपूर्व स्वागत को तैयार है. रातू रोड के नागरिक स्वतः घरों को सजा रहे हैं. कई स्थानों पर प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था हो रही है.
रक्षा राज्य मंत्री ने रांची सहित रातू रोड के नागरिकों से यह आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री के स्मृति में यह रोड शो और उनका अभिनंदन ऐतिहासिक हो, इसके लिए हम सभी कार्य करें. अपने-अपने घरों को बंदनवार से सजाएं. घरों के सामने रंगोली बनाएं ताकि प्रधानमंत्री यहां से अभिनंदन की अमिट छाप लेकर दिल्ली लौटें. सेठ ने कहा कि इस रोड शो में रांची की जनता प्रधानमंत्री को यह आश्वस्त कर देगी कि पूरा झारखंड डबल इंजन की सरकार बनाने को तैयार है. इस डबल इंजन की सरकार के वाहक प्रधानमंत्री मोदी बनेंगे.
पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, पूर्व सांसद अजय मारू, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भास्कर और हरविंदर सिंह बेदी मौजूद थे.