
रांची : रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गए जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 एलीट ग्रुप टूर्नामेंट में आज रांची ने वेस्ट सिंहभूम को फाइनल मुकाबले में 83 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने निर्धारित 50 ओवरों 8 विकेट खोकर 330 रन बनाए.
नितिन पाण्डेय ने 107 और अमन ने 89 रन बनाए गौरव को 3 विकेट प्राप्त हुआ. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट सिंहभूम की पूरी टीम 44.1 ओवरों में 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.अमर्त्य ने 86 और आशीष ने 35 रन की पारी खेली. विवेक को 4 विकेट तथा योगेश और अमृत को 2-2 विकेट प्राप्त हुआ. नितिन पाण्डेय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.