बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पांच जुलाई से लगेगा अधिक पार्किंग शुल्क

राँची

रांची : रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की नयी पार्किंग पॉलिसी के तहत दरों में बदलाव किया गया है. नयी दर पांच जुलाई से लागू होगी. नए नियमों के अनुसार 0 से 8 मिनट तक किसी भी गाड़ी को एंट्री गेट से एग्जिट गेट के बीच कोई शुल्क नहीं देना होगा. आठ मिनट से ज्यादा समय होने पर प्राइवेट गाड़ियों को 30 रुपये और व्यावसायिक गाड़ियों को 115 रुपये देने होंगे.

बस- ट्रक को 30 मिनट तक 170 रुपये देने पडेगे

नए पॉलिसी के अनुसार, पार्किंग टैरिफ में भी बदलाव किया गया है. नयी दरों के अनुसार, बस-ट्रक को 30 मिनट तक 170 रुपये देने पडेगे. वही 30 मिनट से 120 मिनट तक 250 रुपय देने होंगे. ऑटो और एक्सयूवी को 30 मिनट तक 20 रुपये देना होगा. 30 मिनट से 120 मिनट तक के लिए 35 रुपये देने होंगे.

प्राइवेट कारों को 30 मिनट के लिए 30 रुपये

प्रीमियम कार पार्किंग के लिए 30 मिनट तक 75 रुपये लगेंगे. वहीं 30 मिनट से 120 मिनट तक के लिए 80 रुपये लगेंगे. प्राइवेट कारों को 30 मिनट के लिए पार्किंग शुल्क 30 रुपये लगेगा. वहीं 30 मिनट से 120 मिनट तक 40 रुपये देना पड़ेगा. टू-ह्वीलर गाड़ियों को 30 मिनट तक के लिए 10 रुपये देना होगा. 30 मिनट से 120 मिनट तक के लिए 15 रुपये देना होगा.

कर्मचारियों के लिए भी पार्किंग दरों में बदलाव

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी पार्किंग दरों को बदला गया है. कर्मचारियों के लिए पार्किंग शुल्क महीने के हिसाब से बदला गया है. ऑटो ट्रक और मालवाहक गाड़ियों के लिए एक महीना का शुल्क दो हजार रुपये रखा गया है. वहीं टू-ह्वीलर गाड़ियों को एक महीने के लिए 3000 रुपये देने होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *