अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में कल रांची बंद का ऐलान, शहर में रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यूटिलिटी

रांची कांके चौक पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आजसू पार्टी ने गुरुवार को रांची बंद का ऐलान किया है. मंगलवार शाम हुई इस हत्या के बाद पूरे शहर में गुस्से की लहर दौड़ गई है. जनता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है, वहीं पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.

सरेआम गोलियों से छलनी कर दी गई शरीर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अनिल टाइगर को बाइक सवार अपराधियों ने कांके चौक पर बेहद नजदीक से गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. गोलीबारी के बाद इलाके में भगदड़ मच गई और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.

गिरफ्तार हुआ एक आरोपी, बाकी अब भी फरार

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को पिठौरिया से गिरफ्तार किया और हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली. हालांकि, बाकी हमलावर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है.

सड़क पर उतरे लोग, आजसू ने बुलाया बंद

हत्या के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा. उन्होंने कांके चौक पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. जनता के आक्रोश को देखते हुए आजसू पार्टी ने गुरुवार को रांची बंद बुलाने का ऐलान किया. पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह बंद अनिल टाइगर के लिए न्याय की लड़ाई है और जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक विरोध जारी रहेगा.

शहर में तनाव, पुलिस हाई अलर्ट पर

हत्या और बंद के ऐलान को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा और जो भी बंद के दौरान जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *