रांची : आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के लाजपत नगर में छिपकर रह रहे कुख्यात भोला पांडे गिरोह के दो गुर्गे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सुभाष कुमार सिंह उर्फ बाघा (29 ) और इरफान उर्फ छोटू (23) शामिल हैं.
नगद और हथियार बरामद
भोला पांडे गिरोह के इन अपराधियों के पास से एक छह चक्रीय रिवाल्वर, 50 चक्र जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, दो लाख 40 चालीस हजार नकद, आठ मोबाइल फोन और और दो पेन ड्राइव सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
एटीएस एसपी ने कहा- आपराधिक गिरोहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का निर्देश
एटीएस के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से झारखंड राज्य में संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इन गिरोहों के फंडिंग, आर्थिक स्रोतों, हवाला चैनल और इनके द्वारा अपराध से अर्जित की हुए संपत्ति का पता लगाने को कहा गया है.
पुन्दाग ओपी क्षेत्र में छुपकर रहने की थी सूचना
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात भोला पाण्डेय गिरोह के 02 गुर्गे पुन्दाग ओपी क्षेत्र के लाजपत नगर में छुपकर रह रहे हैं. दोनों फायरिंग, हत्या एवं रंगदारी के कई मामलों में वांछित हैं. सूचना पर एटीएस टीम ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को पुंदाग थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक भाड़े के घर से गिरफ्तार किया.
उल्लेखनीय है कि ये दोनों बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका बाउरी की हत्या के वांछित आरोपित हैं, जिसका अनुसंधान एटीएस की ओर से किया जा रहा है.