रांची : जाग्रति अग्रवाल एवं जयंती अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर उनके माता- पिता धनबाद निवासी जय हन्नी अग्रवाल व परिवार के सौजन्य से 94 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण किया गया. 1300 से अधिक श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. विधा देवी अग्रवाल के सौजन्य से 1300 बोतलबंद प्रसाद का वितरण किया गया.
भंडारा वितरण में किया सहयोग
भंडारा वितरण के महान कार्य में संस्था के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, सुशील नारसरीया, ओम प्रकाश गाडोदिया, मोहनलाल खणडेलवाल, चिरंजीलाल खणडेलवाल, शिव भगवान अग्रवाल, शिव अग्रवाल, सुरेश चौधरी, मनोज जालान, पुरणमल सर्राफ, सुरेश अग्रवाल मनीष जालान, सज्जन पाडिया, नन्द किशोर चौधरी, विशाल जालान, जय प्रकाश मित्तल, नवल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, धीरज गुप्ता, आलोक सिंह व महिला समिति की विधा देवी अग्रवाल,शोमा जालान, उर्मिला पाडिया, सीता शर्मा, शारदा पोद्दार, ललिता पोद्दार, रेखा पोद्दार, नेहा सिंह, सुनीता अग्रवाल, चंदा देवी अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, शकुन्तला केजरीवाल, सुधा सुल्तानिया, रमा देवी डोकानिया, अमिता जालान समेत बहुत से सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी.