रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने गुरुवार को दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. इनमें राहे प्रखंड के लोवाहातू पंचायत के चुतरुडीह के बावना टोला में 500 फीट और डुमरडीह में 500 फीट सड़क निर्माण कार्य शामिल है. विधायक निधि से कुल 14 लाख की लागत से दोनों पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा.
हमारा प्रयास जेनरेशन ग्रोथ को लेकर है
मौके पर विधायक ने कहा कि गांव की जरूरत को पूरा किया जा रहा है. पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य पर वृहत पैमाने पर काम किये जा रहे हैं. हमारा प्रयास जेनरेशन ग्रोथ को लेकर है. गांव को राशन और पेंशन से ऊपर लाना है. शिक्षा को लेकर स्मार्ट क्लास, निशुल्क कोंचिंग, निशुल्क बस सेवा,पुस्तकालय आदि की व्यवस्था किया जा रहा है. हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम किया जा रहा है. गांव के एकता को तोड़ने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की. इस अवसर पर कई लोग मौजूद थे.