Ranchi Airport

रांची एयरपोर्ट अब कई शहरों से जुड़ेगा, गोवा, तिरुपति और सूरत के लिए विमान सेवा जल्द : केएल अग्रवाल

राँची

रांची : रांची से जल्द ही गोवा, तिरुपति और सूरत की विमान सेवा शुरू होगी. बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Birsa Munda International Airport) से ये विमान सेवाओं के शुरू होने के मार्ग प्रशस्त हो रहे हैं. कई राज्यों से राजधानी जुड़ जायेगी, जो गुजरात, आंध्रप्रदेश, केर, गोवा, जम्मू, पंजाब, राजस्थान होंगे.

रांची एयरपोर्ट से दूसरे राज्यों के लिए सेवाओं का विस्तार

भारतीय विमान प्राधिकरण (एएआई) के रांची कार्यालय के निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) से दूसरे राज्यों के लिए सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. आने वाले दिनों में राज्य के कई शहरों से रांची एयरपोर्ट जुड़ जायेगा. इसके लिए उन्होंने डोमेस्टिक एयरलाइंस कंपनियों को पत्र भी लिखा है. पत्र में रांची से गोवा, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, जम्मू, अमृतसर, उदयपुर और सूरत के लिए विमान सेवाएं शुरू करने की बातें कही गयी हैं.

रांची से बड़ा व्यावसायिक वर्ग सूरत, उदयपुर, तिरुपति और त्रिवेंद्रम जाता है

उन्होंने बताया कि रांची से व्यवसाय और पर्यटन को लेकर काफी लोग आना-जाना करते हैं. एक बड़ा व्यवसायिक वर्ग सूरत, उदयपुर, तिरुपति और त्रिवेंद्रम जाता है. इसको देखते हुए सीधी विमान सेवा शुरू करने की कार्रवाई चल रही है. इससे लोगों को समय की बचत होगी और विमानन कंपनियों को भी लाभ मिलेगा. झारखंड में कई पर्यटक और ऐतिहासिक स्थल हैं, जिसको लेकर भी यहां आने वालों की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि 17 फरवरी से रांची-देवघर की सीधी विमान सेवा शुरू होगी.

रांची से 28 विमानों का परिचालन रोजाना

उल्लेखनीय है कि रांची से 28 विमानों का परिचालन रोजाना होता है. रांची फिलहाल हैदराबाद, चेन्नई, पटना, कोलकाता, भुवनेश्वर, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, मुंबई, बेंगलुरू से जुड़ा हुआ है. प्रतिदिन पांच हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन रांची से विभिन्न जगहों पर होता है. रांची से गो फर्स्ट, एलायंस एयर, इंडिगो, विस्तारा, एयर एशिया और एयर इंडिया की फ्लाइट आपरेट कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *