Ranchi : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक मकान मालिक ने अपने ही किरायेदार को गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि मकान मालिक अपने किरायेदार से हर रात को देर से लौटने की वजह से नाराज था. इसी मामले को लेकर रविवार की देर रात किरायेदार और मकान मालिक में झगड़ा हुआ, जिसके बाद मकान मालिक ने किराएदार को गोली मार दी.
सेना के जवान के घर पर रहता है हरिलाल यादव
जानकारी के अनुसार रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हरिलाल यादव उर्फ बबलू यादव खोखमा टोली में सेना के जवान राजेश तिवारी के घर पर किराए पर रहता है. काम की वजह से किराएदार बबलू हमेशा देर से घर आया करता था.
देर से पहुंचने पर मकान मालिक ने कहा- दरवाजा नहीं खुलेगा
रविवार को भी वह देर से घर पहुंचा. मकान मालिक राजेश ने उससे कहा कि अगर वह देर से आएगा तो दरवाजा नहीं खुलेगा. रात में उठकर दरवाजा खोलना मुश्किल है. इस पर किराएदार ने उससे कहा कि वह इसकी एक अलग चाभी दे दे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गयी.
Ranchi : बहस के दौरान लाइसेंसी पिस्टल से दो गोली चला दी
बात इतनी बढ़ गयी कि आरोपी मकान मालिक जवान ने किराएदार पर लाइसेंसी पिस्टल से दो गोली चला दी. गोली किराएदार के पैर में लगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जवान को दबोच लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी जब्त कर लिया है.
Ranchi : मकान मालिक ने कहा- रात में नशे में आता था
पुलिस पूछताछ में मकान मालिक का कहना है कि किरायेदार बबलू को बार-बार मना किया जाता था. रात में नशे में आता था. रविवार रात को भी नशे में था और गाली गलौज करने लगा. धमकी देने लगा. देर रात दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगा. जब मना किया तो विवाद करने लगा. थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.