Home

रांची: मारवाड़ी सम्मेलन की अन्नपूर्णा सेवा में 425 लोगों ने किया भोजन, सेवा भावना की मिसाल

रांची, 5 जुलाई: रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित दोनों अन्नपूर्णा सेवा केंद्रों में आज कुल 425 जरूरतमंदों ने मुफ्त भोजन प्राप्त किया। यह सेवा गरीब और असहाय लोगों के लिए प्रतिदिन आयोजित की जाती है और बीते चार वर्षों से लगातार जारी है।


दो सेवा केंद्रों में चला भोजन वितरण

  1. स्वर्णभूमि अन्नपूर्णा सेवा केंद्र, पुरुलिया रोड – 215 लाभुक
    इस सेवा को श्रीमती अमृता गुप्ता (अमृता मेटल) द्वारा प्रायोजित किया गया था।
  2. श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा केंद्र, पहाड़ी मंदिर रोड – 210 लाभुक
    दोनों केंद्रों पर स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।

सेवा का उद्देश्य और प्रेरणा

अन्नपूर्णा सेवा के संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा,

“माता अन्नपूर्णा की कृपा से यह सेवा निरंतर चल रही है। हम चाहते हैं कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक यह भोजन सेवा हमेशा पहुंचे और समाज में सेवा की भावना बनी रहे।”


👥 विशेष उपस्थिति और योगदान

इस अवसर पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
ललित कुमार पोद्दार (जिला अध्यक्ष),
विनोद कुमार जैन (महामंत्री),
प्रमोद अग्रवाल,
पुरुषोत्तम विजयवर्गीय,
प्रदीप नारसरिया,
मनोज रुइया,
द्वारका प्रसाद अग्रवाल,
निर्भय शंकर हरित,
सांवरमल बुधिया,
संजय सर्राफ (संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता),
रमेश बंका समेत अन्य गणमान्यजन।


स्मृति में समर्पित सेवा

संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ ने जानकारी दी कि यह अन्नपूर्णा सेवा, स्व. सत्यनारायण नारसरिया एवं स्व. शारदा देवी नारसरिया की स्मृति में चलाई जा रही है और रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के समाजसेवी उद्देश्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *