रांची : नगड़ी में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन करने जा रहे जुलूस पर हुई पथराव की घटना को लेकर पुलिस ने 23 लोगों को न्यायिक हिरासत में रविवार को जेल भेज दिया है. लगातार पुलिस दोषियों को चिन्हित कर पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार आरोपितों में ये है शामिल
गिरफ्तार आरोपितों में इमरान अंसारी, नौशाद अंसारी, जमी अंसारी, इस्माईल अंसारी, समीर अंसारी, मो० शमीम अंसारी, जावेद अंसारी, रिजवान अंसारी, आदिल अंसारी , अलफाज अंसारी, मुजाहिद अंसारी, अबदुल्लाह अंसारी, इस्तेयाक अंसारी निशाद अंसारी, आसीफ अंसारी, रमीज अंसारी, आसीफ अंसारी, जिशान अंसारी, अफसर हुसैन, मेराज अंसारी, इमरोज अंसारी, उदेश कुमार साहू और बजरंग नायक शामिल है. सभी नगड़ी के देवड़ी के रहने वाले है. इलाके में रैप के जवान लगातार गश्त कर रहे है.
पूरे इलाके में धारा 144 लागू
ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि पूरे इलाके में धारा 144 लागू है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है. इससे पूर्व शनिवार को 18 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ नगड़ी थाने में अंचल अधिकारी के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी की रात नगड़ी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर दो गुटों में पत्थर बाजी हो गई थी. इसमें दो पुलिसकर्मी और चार -पांच आम लोग भी घायल हुए थे. इसके बाद से पुलिस बल वहां तैनात है. लगातार वरीय अधिकारी घटना का मानिटरिंग कर रहे है.