रांची: श्री श्याम मंदिर में हुआ 160वां श्री सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ, भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु
रांची : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित 160वें श्री सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। पूरे मंदिर परिसर में “नासे रोग हरे सब पीड़ा, जपत निरंतर हनुमत बीरा” के मंत्रों और बजरंग बली की जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन और भोग अर्पण
कार्यक्रम की शुरुआत मनोज अग्रवाल और सुनीता अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ की। उन्होंने बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर विधिवत केसरिया पेड़ा, गुड़, चना और फल का भोग अर्पित किया। इसके बाद श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की पूजा कर, पाठ वाचकों को चंदन अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
संगीतमय पाठ और भजनों का आयोजन
मुख्य पाठ वाचक मनीष सारस्वत और ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक और ढपली की मधुर ध्वनि पर श्री गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात श्री हनुमान चालीसा और श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ कराया गया, जिसमें भक्तजन भक्ति रस में डूबे नजर आए। पाठ के बीच-बीच में भजनों का भी सजीव गायन हुआ, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बन गया।
महाआरती और प्रसाद वितरण
पाठ समापन के बाद मंदिर में श्री हनुमान चालीसा का पुनर्पाठ और महाआरती की गई। इसके उपरांत भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान श्रद्धालु श्री हनुमान जी की आराधना में लीन दिखे।
सेवा निवेदित करने वालों की भूमिका
- श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद सेवा
- पुष्पा देवी पोद्दार ने केसरिया पेड़ा सेवा
- मुकेश मित्तल ने गिरिगोला सेवा
- राजेश जयसवाल ने फल प्रसाद सेवा निवेदित की।
प्रमुख उपस्थित गणमान्य
इस भव्य आयोजन में महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मनोज अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, उपमंत्री अनिल नारनौली, हर्ष कुमार, कृष्णा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आगामी आयोजन की जानकारी
2 जुलाई, बुधवार को तिलक श्रृंगार
खाटू नरेश का केसर-चंदन तिलक श्रृंगार भव्य रूप से किया जाएगा। विदित हो कि अमावस्या महास्नान के बाद से बाबा श्याम श्यामल रूप में दर्शन दे रहे थे।
161वां श्री श्याम भंडारा
हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आगामी 161वें श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी ने सभी धर्मप्रेमियों को सादर आमंत्रित किया है। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।
यह आयोजन भक्ति, समर्पण और सामाजिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसमें शहर भर से श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
