रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब से लदा ट्रक धराया, एक तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़

रामगढ़ : झारखंड में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. झारखंड से ट्रकों में भरकर अवैध शराब दूसरे प्रदेशों में खपाया जाता है. कुजू पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. सोमवार को एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुजू थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक ट्रक जेएच 10 एई 4271 को पकड़ा. जिस पर गॉडफादर कंपनी का बीयर लदा हुआ था.

ट्रक पर बीयर की 1375 बेटियां लादी गई थी

इस पूरे ट्रक पर बीयर की 1375 बेटियां लादी गई थी. उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुजू पुलिस ने रविवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कुजू पुलिस ने आर काटा चेक पोस्ट के पास एक ट्रक को जब रुकने का इशारा किया तो वह रुका नहीं.

ट्रक ड्राइवर के द्वारा गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया गया

ट्रक ड्राइवर के द्वारा गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया गया. पुलिस ने पीछा कर उस ट्रक को पकड़ा. इस दौरान एक तस्कर फनी राम को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर बोकारो जिले के पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचकीरो टोला बुटवरिया गांव का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसपर गॉडफादर कंपनी का बियर की पेटियां लदी हुई थी. गाड़ी में कुल 16520 बियर का बोतल मौजूद था.

कई ड्राइवर मिलकर करते हैं यह तस्करी का काम

गिरफ्तार तस्कर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि कई ड्राइवर मिलकर अवैध शराब से लदे ट्रक को दूसरे प्रदेश में पहुंचते हैं. उसने बताया कि एक ड्राइवर के द्वारा उस गाड़ी पर बोकारो जिले में ही बियर की पेटियां लदवाई गई थी. उसके बाद दूसरा ड्राइवर उसे जंगल के रास्ते से लेकर निकाला था. उसे यह आदेश था कि वह मांडू के जंगल में उस ट्रक को छोड़ दे. वहां से दूसरा ड्राइवर अवैध शराब से लदे ट्रक को लेकर आगे जाता. पुलिस अब इस नेटवर्क को पकड़ने में जुड़ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *