रामगढ़ : विधानसभा उपचुनाव में राज्य सरकार ने एक बड़ी रणनीति के तहत जीत की योजना बनायी है. मंगलवार को एक तरफ ममता देवी (Mamta Devi) के पति के नामांकन के साथ कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद के मंत्री शिरकत कर रहे थे. तो दूसरी ओर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) रामगढ़ शहर में रोड शो कर रहे थे.
बादल पत्रलेख ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की
मंत्री बादल पत्रलेख (Minister Badal Patralekh) का काफिला हजारों लोगों के साथ सिद्धू कान्हो मैदान से निकला तो हर कोने से गुजरते हुए ब्लाक परिसर तक पहुंचा. इस दौरान मंत्री बादल पत्रलेख ने जनता को अभिवादन करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. मंत्री का यह रोड शो यह बताने के लिए काफी था कि आजसू और भाजपा के गठबंधन वाले नेता इस चुनाव को हल्के में ना लें.
नेताओं ने ममता देवी को न्याय दिलाने का नारा दिया
राज्य सरकार में शामिल मंत्री और दिग्गज नेताओं ने इस चुनाव में ममता देवी को न्याय दिलाने का नारा दिया है. मंत्री बादल पत्रलेख भी आम लोगों के बीच यही संदेश लेकर गए कि यहां की विधायक रह चुकी ममता देवी को एक साजिश के तहत जेल भेज दिया गया है.
ममता ने ना तो राशि गबन किया, न जमीन लूटी
ममता देवी ने ना तो सरकारी राशि का गबन किया था और ना ही उसने किसी की जमीन लूटी थी. जिन लोगों की जमीनें प्लांट प्रबंधन के द्वारा लूटी जा रही थी, जिन लोगों को बेघर किया गया था, उन लोगों को न्याय दिलाने के लिए ममता देवी ने आंदोलन किया था. उस मामले में झूठे गवाह पेश कर उन्हें कोर्ट से सजा दिलायी गयी है.
मंत्री बादल पत्रलेख (Minister Badal Patralekh) ने लोगों से अपील की है कि कोर्ट से भले ही ममता देवी को न्याय न मिला हो, लेकिन अब उपचुनाव में उनके पति बजरंग को जिता कर वे अपना न्याय करें.