रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में दो राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार अपने परिवार की इज्जत के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन जनता की इज्जत का ख्याल किसी को नहीं है. इन दोनों के संघर्षों में यहां की जनता पिस रही है. यह बातें सोमवार को रामगढ़ में झारखंड पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक भगत ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं.
आजसू दंभ करने लायक नहीं, सीपी चौधरी ने परिवारवाद को ही बढ़ावा दिया
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी अपने विकास का दंभ भर रही है, लेकिन उनके पास एक भी ऐसा कार्यकर्ता नहीं है जो चुनाव में उम्मीदवार बन सके. सीपी चौधरी ने अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाकर परिवारवाद को ही बढ़ावा दिया है.
जनता ने एक आंदोलन के बदले ममता को विधायक बना दिया
अशोक भगत ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि एक आंदोलन के बदले रामगढ़ की जनता ने ममता देवी को विधायक बना दिया. लेकिन उस आंदोलन में जिन लोगों की जानें गयी थी, उनके परिजनों की हालत आज भी बदतर है. झारखंड पार्टी दलितों और गरीबों के लिए एक नई रोशनी के रूप में काम करेगी.
झारखंड पार्टी को आईयूएमआई ने दिया समर्थन
शहर के एक होटल में झारखंड पार्टी के समर्थन में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमआई) के प्रदेश महासचिव शानुल हक अपने संगठन के लोगों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक चंद्र प्रकाश चौधरी विधायक रहे और उसके बाद यहां की जनता ने बदलाव कर ममता देवी को विधायक बनाया.
दोनों ने ही रामगढ़ में विकास कुछ नहीं किया
शानुल हक ने कहा कि लेकिन इन दोनों ने ही रामगढ़ में विकास कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से झारखंड पार्टी के उम्मीदवार संतोष महतो जनता की सेवा में लगे हैं. उन्हें उम्मीद है कि रामगढ़ की जनता उन पर भरोसा करेगी.
कांग्रेस, आजसू और अन्य दल फायदे के लिए चुनाव लड़ रहे
उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी को हम सभी ने अपना समर्थन दिया है. यह समर्थन योग्य उम्मीदवार के बल पर दिया गया है. कांग्रेस, आजसू और अन्य राजनीतिक दल सिर्फ अपने फायदे के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन झारखंड पार्टी आम जनता की आवाज बनने के लिए चुनावी मैदान में डटी हुई है.