Ramgarh : जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक युवक ने लड़की के प्यार में दोस्त की हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रोशन कुमार ग्राम डभातू टोले कोचलाटांड़ का रहने वाला है.
प्रियांशु के पिता ने लापता होने की सूचना दर्ज करायी थी
Ramgarh : रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मनोज कुमार का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु 26 जनवरी की शाम घर से डीवीसी चौक के लिए निकला. देर शाम तक जब वह दुकान नहीं पहुंचा, तो उसके पिता ने गोला थाने में उसके लापता होने की सूचना दर्ज करायी. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज में प्रियांशु को देखा गया. प्रियांशु कुम्हरदगा चौक तक पहुंचा था. उसके बाद उसे किसी ने भी नहीं देखा.
हाई स्कूल के पास एक कुएं में प्रियांशु का शव मिला
रजक ने बताया कि खोजबीन के दौरान 30 जनवरी को दभातू गांव के किसान हाई स्कूल के पास एक कुएं में प्रियांशु का शव मिला. पुलिस ने जब उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला है तो उसमें उसके गांव के ही रोशन कुमार युवक का नाम भी शामिल था.
प्रियांशु और रोशन दोनों एक ही लड़की को पसंद करते थे
Ramgarh : पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई थी प्रियांशु और रोशन दोनों एक ही लड़की को पसंद करते थे. रोशन को जब प्रियांशु के बारे में पता चला तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया. उसने प्रियांशु को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की. 26 जनवरी को जब प्रियांशु घर से निकला, तो रोशन ने उसे अपने साथ ले लिया. इसके बाद उसकी हत्या कर उसकी लाश कुएं में फेंक दी. प्रियांशु के खून से सने कपड़े को रोशन ने सोटय डैम में फेंक दिया. उस कपड़े को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.