योग्य लाभुकों को मिले पेंशन योजना का लाभ : जयंत सिन्हा

यूटिलिटी

रामगढ़ : पेंशन योजना वृद्ध व्यक्ति हो या असहाय महिला, उसके लिए एक बड़ा साधन है. इसका लाभ योग्य लाभुकों मिलना चाहिए. यह बात बुधवार को समाहरणालय सभागार में दिशा की बैठक में सांसद जयंत सिन्हा ने कही. डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (दिशा) की बैठक में विधायक सुनिता चौधरी, डीसी चंदन कुमार, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधियों सहित अन्य मौजूद थे.

दिशा की बैठक में हुए शामिल सांसद

बैठक के दौरान सर्वप्रथम पूर्व में हुए दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों पर चर्चा की गई. इसके उपरांत सांसद के द्वारा मिशन अमृत सरोवर एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत जिले के अलग-अलग पंचायतों में बनाए गए खेल मैदान की जानकारी ली गई. सांसद ने मनरेगा के तहत जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली. केंद्र एवं राज्य प्रायोजित पेंशन योजना के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सांसद ने शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के क्रम में सांसद ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रामगढ़ से बीते वर्ष व वर्तमान वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी लेने के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए.

सांसद ने विभागवार की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक के दौरान सांसद ने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल से जिले में लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटर कनेक्शन की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में खराब ट्रांसफार्मर की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से उन्हें ठीक करने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सांसद ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से जिले में संचालित जलापूर्ति योजनाओं एवं उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कई क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना के कार्य न करने से संबंधित मामले को सभी के समक्ष रखा गया. जिस पर सांसद ने जनप्रतिनिधियों को कार्यपालक अभियंता के साथ समन्वय करते हुए संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण कर जलापूर्ति योजनाओं का कार्य करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश

स्वास्थ्य संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में सांसद ने सदर अस्पताल रामगढ़ द्वारा लोगों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना करते हुए सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद को जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इन सबके अलावा बैठक के दौरान विधायक सुनीता चौधरी अन्य विधायक प्रतिनिधियों, सांसद प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों व समस्याओं को बैठक में सभी के समक्ष रखा गया. जिसके निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *