रामगढ़ डीसी ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की

रामगढ़

रामगढ़ : डीसी चंदन कुमार ने रविवार को जिले में पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत की. सदर अस्पताल में उपायुक्त ने नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाने के उपरांत सभी जिलेवासियों से 5 वर्ष तक के बच्चे को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की.

इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद ने उपायुक्त को 12 सितंबर तक जिले में चलने वाले पल्स पोलियो अभियान एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तैयार किए गए माइक्रो प्लान की जानकारी दी गई. उपायुक्त ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सफलतापूर्वक पल्स पोलियो अभियान संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी.

01 लाख 72 हजार 425 बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक

पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन यानी 10 दिसम्बर को अभिभावक बूथ पर जाकर अपने बच्चे को पोलियो की खुराक पिला सकते हैं. वहीं, 11 एवं 12 दिसम्बर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के लगभग 01 लाख 72 हजार 425 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *