रामगढ़ उपचुनाव : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को लेकर यूपीए ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने बजरंग कुमार महतो को उम्मीदवार बनाया है. वे रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी के पति हैं. इस बाबत ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति के इंचार्ज सह महासचिव मुकुल वासनिक ने सूचना जारी कर दी है.
27 फरवरी को वोटिंग
रामगढ़ सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर 27 फरवरी को वोटिंग और मार्च को वोटों की गिनती होगी. कांग्रेस पार्टी इस बार रामगढ़ सीट को सहानुभूति वोट से पार लगाना चाहती है. दरअसल, कांग्रेस की विधायक रही ममता देवी पिछले पांच माह पहले ही मां बनी हैं. हाल ही में उनकी विधायकी गोला गोलीकांड मामले में चली गयी है. ममता देवी को पांच साल की सजा हुई है. कांग्रेस नेता पहले ही ममता देवी को आंदोलनकारी बता चुके हैं.