Ramgarh District Administration

रामगढ़ उपचुनाव : प्रशासन ने पूरी की तैयारी,  जिले के बॉर्डर सील

रामगढ़

रामगढ़ उपचुनाव : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. शनिवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण भी जारी है. उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन, स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था.

दो का नामांकन रद्द, अब 18 उम्मीदवार मैदान में

उपचुनाव को लेकर डीसी ने बताया कि दो उम्मीदवार संजय कुमार और नितेश कुमार सिन्हा के नामांकन प्रपत्र में त्रुटि होने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. अब 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दो उम्मीदवार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी है. दो प्रत्याशी रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी हैं तथा 14 अभ्यर्थी निर्दलीय है. सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जा चुका है.

मतदान केंद्रों व क्लस्टर का नियमित हो रहा निरीक्षण

डीसी ने कहा कि नियमित रूप से मतदान केंद्रों व क्लस्टर आदि का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है. वहीं उप निर्वाचन के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगो के वरीय पदाधिकारियों/ प्रभारी पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा की जा रही है. चुनाव के मद्देनजर सेक्टर दण्डाधिकारियों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है. वहीं मतदान पदाधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उनके लिए दूसरे चरण का प्रशिक्षण 13 फरवरी से प्रस्तावित है.

रामगढ़ एसपी ने कहा- सभी बॉर्डर सील हैं, 13 चेक नाके बनाए गए

एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से रामगढ़ जिले के सभी बॉर्डर को सील किया गया है. इसके लिए 13 चेक नाके बनाए गए हैं. चेक नाकों के माध्यम से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वर्तमान में पांच स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं नौ फ्लाइंग स्क्वायड टीम के द्वारा गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

नन बेलेबल वारंट संबंधित 80 फ़ीसदी मामलों का निष्पादन

स्वतंत्र व भयमुक्त तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से नन बेलेबल वारंट संबंधित 80 फ़ीसदी मामलों का निष्पादन कर लिया गया है. शेष मामलों को तीव्र गति से निष्पादित करने का कार्य किया जा रहा है. उप निर्वाचन के मद्देनजर लगातार चलाए जा रहे जांच अभियान के तहत अब तक लगभग 22 लाख रुपए के अनुमानित अवैध शराब व कैश की जब्ती की गयी है. वहीं असामाजिक तत्वों के खिलाफ 107 एवं 116 की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *