रामगढ़ : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीते दिनों भुरकुंडा में हुए दो लूट कांड में इनकी संलिप्तता थी. अभियुक्तों के पास से एक एयर पिस्तौल, दो भुजाली और मोबाइल भी जब्त किया गया है. उक्त जानकारी गुरुवार को भुरकुंडा ओपी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ पतरातू वीरेंद्र कुमार राम ने दी.
मामले में पतरातू थाना में कांड संख्या 35/24 दर्ज किया गया था
उन्होंने बताया कि बीते 16 फरवरी को जवाहरनगर निवासी उपेंद्र शर्मा से मैकेनाइज वर्क शॉप चेक पोस्ट के समीप मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में पतरातू थाना में कांड संख्या 35/24 दर्ज किया गया था. वहीं 20 फरवरी को बड़ा ऑफिस के समीप बैरेक निवासी मनीष राजभर के साथ हथियार के बल पर मारपीट करते हुए लूटपाट की गई थी.
एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर भुरकुंडा, बासल व भदानीनगर पुलिस की टीम का गठन कर छानबीन शुरू की गई. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने गिद्दी थाना क्षेत्र के रहने वाले विशाल कुमार राम, राहुल करमाली, दीपक कुमार सिंह व कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इनकी निशानदेही पर लूटकांड में प्रयुक्त होंडा साइन, एयर पिस्तौल, दो भुजाली सहित लूटा गया दो मोबाइल बरामद किया गया है.