Ramgarh

रामगढ़ उपचुनाव : बजरंग महतो के नामांकन में शामिल हुए अविनाश पांडे, बोले- साजिश की शिकार हुई ममता

रामगढ़

Ramgarh : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को यूपीए उम्मीदवार बजरंग महतो के नामांकन में शामिल होने आए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि ममता देवी विधायक रहते हुए एक बड़ी साजिश की शिकार हुई. रामगढ़ की जनता पर अनचाहा चुनाव लादा गया. इन सबके जिम्मेदार व्यक्ति को आम आवाम सबक सिखाएगी.

ममता देवी ने हर स्तर पर अपनी भूमिका काफी अच्छे से निभाई

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता देवी ने हर स्तर पर अपनी भूमिका काफी अच्छे से निभाई. चाहे वह पारिवारिक स्तर हो, एक बच्चे के मां के रूप में हो या आम आवाम के लिए लड़ाई लड़ने की बात हो. यही वजह है कि जनता उन्हें आंदोलनकारी नेता के रूप में याद करती है.

झूठ का सहारा लेकर हत्यारा साबित किया गया

2019 में रामगढ़ की जनता ने उस संघर्षशील महिला को विधायक के पद पर बिठाया था. लेकिन साजिशकर्ताओं के द्वारा उन्हें पद से हटाया गया. झूठ का सहारा लेकर कोर्ट में उन्हें एक हत्यारा साबित किया गया. न्यायालय के हर फैसले का पार्टी सम्मान करती है. लेकिन कोर्ट का फैसला लोगों के गले से नहीं उतर रहा.

एक जनप्रतिनिधि पर 34 प्राथमिकियां, उन्हें मात्र 18 महीने की सजा

Ramgarh : एक दबंग और गुंडे प्रवृत्ति के जनप्रतिनिधि, जिन पर 34 प्राथमिकियां दर्ज हैं, उन्हें मात्र 18 महीने की सजा सुनाई जाती है. इसके ठीक पांच दिन पहले जनता की लड़ाई लड़ रही ममता देवी को कोर्ट में झूठा साबित कर पांच साल की सजा सुनायी गयी. एक ही कोर्ट के दो फैसले लोगों को रास नहीं आ रहे. रामगढ़ की जनता जानती है इन सब साजिश के पीछे किसका हाथ है.

ममता के बजरंग न्याय के लिए पति चुनावी संघर्ष में

अविनाश पांडे ने कहा कि आज जो महिला जेल में है उसका तीन महीने का बच्चा घर में मौजूद है. लेकिन ममता देवी किसी भी स्तर पर साजिश कर्ताओं के आगे घुटने नहीं टेक रही. आज उनके पति बजरंग न्याय के लिए चुनावी संघर्ष में शामिल हुए हैं.

बूथ पर जनता पहुंचेगी, तो साजिशकर्ताओं के होश फाख्ता हो जाएंगे

अविनाश पांडे ने कहा कि 27 फरवरी को जब बूथ पर जनता पहुंचेगी तो साजिशकर्ताओं के होश फाख्ता हो जाएंगे. नामांकन के दौरान जनता का यह हुजूम चुनावी परिणाम की घोषणा खुद ब खुद करता हुआ दिखाई दे रहा है.

मुख्यमंत्री भी जनता के बीच जाएंगे

Ramgarh : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन का यह गृह जिला है. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में वे खुद शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उनके मुख्यमंत्री से बात भी हुई है. उन्होंने कहा है कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर रही ममता देवी को न्याय दिलाने के लिए वे जनता के बीच जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *