रामगढ़ में 43 असहाय घर पर करेंगे मतदान, चुनाव में घर आ रहे तीन हजार से अधिक प्रवासी

रामगढ़

रामगढ़ : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में नामांकन 27 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि तीन मई तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. चार मई को स्क्रुटनी होगी और छह मई तक नाम वापस लिए जाएंगे. इसके बाद 20 मई को लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा और चार जून को मतगणना के बाद यह प्रक्रिया खत्म होगी.

डीसी ने बताया कि 20 मई को चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टी को रामगढ़ कॉलेज परिसर में 19 मई को ईवीएम उपलब्ध कराया जाएगा. रामगढ़ जिले में सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान चलेगा. मतदान के बाद हजारीबाग में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी डॉ बिमल कुमार और निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र गुप्ता मौजूद थे.

डीसी ने बताया कि रामगढ़ जिले में शत-प्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए अनूठी योजना चलाई गई है. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि वैसे मतदाता जिनकी उम्र काफी अधिक है या फिर वे दिव्यांग हैं. वे किसी भी परिस्थिति में मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते हैं, तो उनके घर पर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी. रामगढ़ जिले में 43 ऐसे मतदाताओं को चिह्नित किया गया है. चुनाव कार्य में लगी टीम उनके घर जाकर बैलेट से मतदान प्रक्रिया पूरी कराएगी.

डीसी ने बताया कि रामगढ़ जिले के 10 हजार से अधिक मतदाता दूसरे जिले या राज्य में काम कर रहे हैं. इसकी सूची श्रम विभाग की ओर से दी गई थी. बीएलओ के द्वारा भी प्रवासी मजदूरों को चिह्नित किया गया था. इनमें से तीन हजार से अधिक मतदाता वोट डालने के लिए 20 में से पहले अपने घर पहुंच रहे हैं. यह अभी तक का आंकड़ा है. इसमें और भी इजाफा हो सकता है. कई लोगों ने कार्यालय में ईमेल किया है और कई लोगों ने फोन से टिकट बुक करने की बात कही है.

एसएसटी और एफएसटी हुआ सक्रिय

डीसी चंदन कुमार ने बताया कि स्टेटिक स्क्वाड टीम और फ्लाइंग स्क्वायड टीम अधिसूचना जारी होने के साथ ही सक्रिय हो गए हैं. रामगढ़ जिले के प्रवेश मार्ग पर स्टेटिक स्क्वायर टीम ने जांच शुरू कर दी है. पतरातू प्रखंड में तालाटांड़ और पालू, रामगढ़ प्रखंड में बनखेता, गोला प्रखंड में चौपादारू, दुलमी प्रखंड में कुल्ही और मांडू प्रखंड में थाना के समीप चेकनाका बना कर वाहनों की जांच की जा रही है. कहीं भी चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसे, शराब वह अन्य चीजों का प्रलोभन दिया जा रहा है, तो उसकी सूचना मिलते ही फ्लाइंग स्क्वायड टीम कार्रवाई करेगी.

यूनिक होगा महिला और दिव्यांग बूथ, मिलेगा गोलगप्पा व आइसक्रीम

डीसी ने बताया कि 20 मई को मतदान होना है. जिले में यूनिक मतदान केंद्र भी बनाए जा रहे हैं. इसमें 14 महिला बूथ और छह दिव्यांग बूथ शामिल हैं. उन्होंने बताया कि महिला बूथ पर महिला सुरक्षा कर्मी और महिला पोलिंग पार्टी ही मौजूद रहेगी. इसके अलावा वहां मटके में पानी, शौचालय, टेंट आदि की व्यवस्था होगी. साथ ही उन बूथों से 200 मीटर दूर गोलगप्पे और आइसक्रीम के ठेले भी लगाए जाएंगे. यूनिक बूथ के पास मेले जैसा माहौल होगा. छह दिव्यांग बूथों के पास भी सारी व्यवस्था होगी. वहां व्हीलचेयर, रैम्प, शौचालय, पेयजल, अटेंडेंट के रुकने की व्यवस्था की जा रही है. उन स्थानों पर छांव के लिए टेंट भी लगाए जाएंगे.

80 वर्ष से अधिक वालों के लिए उपलब्ध होगी गाड़ी

80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग या दिव्यांग व्यक्ति जो मतदान केंद्र पर पहुंचने में समर्थ नहीं होंगे, उन्हें बाकायदा गाड़ी पर बिठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया जाएगा. डीसी ने बताया कि मतदान केंद्रों के पास छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि आसानी से लोगों को उनके घर से लाया जा सके. बीएलओ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है, ताकि वैसे लोगों को चिन्हित करके वे पहले से रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *