Ramakant Achrekar

Ramakant Achrekar Death Anniversary : तेंदुलकर ने कोच रमाकांत आचरेकर को किया याद, कहा- मैं अपने द्रोणाचार्य को सलाम करता हूं

खेल

Ramakant Achrekar Death Anniversary : महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर याद किया. तेंदुलकर के बचपन के कोच रहे आचरेकर का जन्म 1932 में हुआ था. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “उन्होंने मुझे तकनीक, अनुशासन और सबसे महत्वपूर्ण खेल का सम्मान करना सिखाया. मैं हर दिन उनके बारे में सोचता हूं. आज, उनकी पुण्यतिथि पर, मैं अपने जीवन के द्रोणाचार्य को सलाम करता हूं. उनके बिना, मैं क्रिकेटर नहीं होता.”आचरेकर का 2 जनवरी 2019 में 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.

तेंदुलकर को महान बनाने में रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) की थी महत्वपूर्ण भूमिका

तेंदुलकर और विनोद कांबली जैसे भारतीय क्रिकेटर को कोचिंग देने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, दादर के शिवाजी पार्क में क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करते थे. बता दें कि तेंदुलकर की महान बनाने में रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली को भी कोचिंग दी. तेंदुलकर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं.

तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं

तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 200 मैचों में 53 से ज्यादा की औसत से 51 शतक और 68 अर्धशतकों के साथ 15,921 रन बनाए हैं. 463 एकदिवसीय मैचों में, तेंदुलकर ने 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए. उन्होंने प्रारूप में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए.

एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला

तेंदुलकर ने एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए. तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. तेंदुलकर ने 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए. उनके नाम प्रारूप में 100 शतक और 164 अर्धशतक दर्ज हैं. तेंदुलकर 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी हैं.

इस स्टार बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) का भी प्रतिनिधित्व किया है. 78 मैचों में उन्होंने 34.84 की औसत और 119.82 की स्ट्राइक रेट से 2,334 रन बनाए. उन्होंने नाबाद 100 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ लीग में एक शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *