घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए राखी बिश्वास बनीं सामान्य प्रेक्षक
पूर्वी सिंहभूम, 20 अक्टूबर । पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले के नागरिकों और मतदाताओं को सूचित किया कि 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव 2025 के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की ओर से सामान्य प्रेक्षक नियुक्त की गई हैं। इस पद के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (भा.प्र.से) की अधिकारी राखी बिश्वास को नामित किया गया है।
प्रेक्षक राखी बिश्वास का संपर्क मोबाइल नंबर 9296003924 है। वे घाटशिला स्थित डायरेक्टर बंगला (डीबी), मऊभंडार के कमरा संख्या 04 में उपलब्ध रहेंगी। निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना या शिकायत नागरिक उक्त मोबाइल नंबर पर सीधे दे सकते हैं।
जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता या आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी तुरंत सामान्य प्रेक्षक को दें।
