रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राहुल गांधी के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस की सरकार बनेगी तो कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमेटी के रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी.
ठाकुर ने कहा कि हमारी एमएसपी पर कानूनी गारंटी किसानों के जीवन में तीन बड़े बदलाव लाएगी. इन बदलाव में फसल के सही दाम मिलने से किसान कर्ज़ की मुसीबत से छुटकारा पा जाएगा. कोई भी किसान आत्महत्या को मजबूर नहीं होगा. खेती मुनाफे का व्यवसाय होगा और किसान समृद्ध बनेगा और समृद्ध किसान देश की तक़दीर बदल देगा.
यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पौल मुजनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बुधवार को दी.