रांची : विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे राज्य में कांग्रेस की ओर से चुनावी तैयारी के लिए जनसंवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है. समय से पूर्व आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आगामी दो अगस्त 2024 तक सभी जिला अध्यक्षों को प्रखंड स्तर की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस पूरे राज्य में समय पूर्व चुनाव को देखते हुए सांगठनिक तैयारी को लेकर प्रतिबद्ध है. विगत 24 जुलाई को कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति तथा राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में प्रदेश के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में चुनावी यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है.
इसकी रूपरेखा प्रदेश स्तर पर तैयार की जा रही है. इस कार्यक्रम के अगस्त के प्रथम सप्ताह में शुभारंभ के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया है जिसके निमित्त राहुल गांधी द्वारा विधानसभा वार यात्रा के शुभारंभ के लिए प्रदेश के जिला,प्रखंड,पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं जिला, प्रखंड 20 सूत्री सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है.