![](https://cf-img-a-in.tosshub.com/lingo/shtak/images/story/202502/67ada81eb77fd-rajat-patidar-130649116-16x9.png?size=1600:900)
रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए कप्तान बनाए गए हैं. फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को X पोस्ट के जरिए रजत को नया कप्तान घोषित किया. इससे पहले विराट कोहली को कप्तान बनाए जाने की अटकलें थी, हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
फ्रेंचाइजी ने कोहली का एक वीडियो शेयर किया, इसमें उन्होंने पाटीदार को कप्तान बनाए जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके साथ हैं, रजत. जिस तरह से आपने इस फ्रेंचाइजी में प्रगति की है और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी RCB प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है. आप इसके हकदार हैं.’
31 साल के पाटीदार फाफ डु प्लेसिस की जगह लेंगे. डु प्लेसिस ने 2022 से 2024 के सीजन में RCB की कप्तानी की थी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2025 के लिए रिटेन नहीं किया था. रजत 2021 से टीम के साथ हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन-2024 से पहले रिटेन किया था. रजत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में मध्य प्रदेश के कप्तान रहे हैं.